नई दिल्ली, अगस्त 22 -- जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने अपनी विवादास्पद पोस्ट डिलीट कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी है। जस्टिस काटजू ने एक महिला वकील को सलाह देते हुए लिखा था कि जज को आंख मारकर अनुकूल फैसले हासिल किए जा सकते हैं। इसके बाद काफी बवाल मचा था। सुप्रीम कोर्ट वुमन लॉयर्स एसोसिशन ने जस्टिस काटजू के आपत्तिजनक और महिला विरोधी बयान की कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने फेसबुक पर एक और पोस्ट लिखी है। इसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की है।मजाक में कही थी बातजस्टिस काटजू ने अपनी ताजा पोस्ट में लिखा है कि मैंने आंख मारने वाली बात मजाक में कही थी। मैंने पोस्ट करने के कुछ ही देर के बाद उसे डिलीट भी कर दिया था। उन्होंने आगे लिखा है कि लगता है महिला वकीलों ने मेरी बात को गंभीरता से ले लिया और दुखी हो गईं। इसलिए मैंने अपनी गलती मान ली। जस्ट...