पलामू, सितम्बर 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारा गया टीएसपीसी नक्सली संगठन के सबजोनल कमांडर मुखदेव यादव उर्फ तुफान जी का शव को मनातू थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर रविवार देर रात मेदिनीनगर स्थित एमआरएमसीएच लाया। जहां सोमवार को मजिस्ट्रेट सह सदर प्रखंड बीडीओ जागो महतो की उपस्थिति में तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने वीडियो ग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम टीम में डॉ. कादिर परवेज, डॉ. गौरव विशाल और डॉ. विजय कुमार सिंह शामिल थे। जानकारी के अनुसार मुखदेव यादव को सात गोलियां लगी थीं, जिनमें से चार गोली पोस्टमार्टम के बाद निकाला गया। मृतक के छोटे भाई रामदेव यादव ने बताया कि मुखदेव पांचवें नंबर का भाई था और वह छह भाई व दो बहनें हैं। साल 2005 में उसकी ...