नई दिल्ली, जनवरी 22 -- कैलेंडर ईयर 2025 में टाटा नेक्सन अपनी साख बचाने में कामयाब हो गई। नई GST 2.0 लागू होने के बाद इस SUV की सेल में गजब का इजाफा देखने को मिला। इसकी डिमांड के आंकड़े को इस तरह भी समझा जा सकता है कि इसे कैलेंडर ईयर 2024 की तुलना में 24% की शानदार ग्रोथ मिल गई। इतना ही नहीं, नेक्सन ने CY2025 के दौरान मारुति ब्रेजा को भी पीछे छोड़ दिया। ब्रेजा को बीते साल करीब 7% की सालाना डिग्रोथ का भी सामना करना पड़ा। इन दोनों SUV के बीच 25,251 यूनिट का अंतर रहा। चलिए एक बार इनके कैलेंडर ईयर के सेल्स आंकड़ों को देखते हैं। सब कॉम्पैक्ट 4-मीटर SUV सेगमेंट में शामिल नेक्सन और ब्रेजा की कैलेंडर ईयर 2025 सेल्स की बात करें तो टाटा नेक्सन की CY2025 में 2,00,561 यूनिट बिकीं। जबकि CY2025 के दौरान इसकी 1,61,611 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 38,950 यून...