हाजीपुर, मई 27 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि स्थानीय दिग्घी महावीर चौक (महुआ मोड़) स्थित नवनिर्मित श्रीमारुति हनुमान मंदिर और रामजानकी दरबार प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय वैदिक महायज्ञ 03 जून से लेकर 05 जून तक होगा। मंदिर में महंत राघवेन्द्र दास जी महाराज ने बताया कि श्री मारुति हनुमान जी के 108 फीट ऊंचे विराट नवनिर्मित मंदिर की भव्य प्रतिष्ठा तथा भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं पवनपुत्र हनुमान जी के विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरों पर है। उन्होंने बताया कि महायज्ञ 03 जून से शुरू होगा। यज्ञ के प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा, मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन एवं अरणी मंथन, 04 जून को वेदी पूजन अन्य कार्यक्रम एवं 05 जून को प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं पूर्णाहुति, महाआरती आदि कार्यक्र...