नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- मारुति सुजुकी की नई मिडसाइज विक्टोरिस SUV भारतीय बाजार में एंट्री कर चुकी है। कंपनी ने इस SUV को खास बनाने की हर संभव कोशिश की है। जिसमें इसके CNG मॉडल का बड़ा बूट स्पेस भी शामिल है। दरअसल. कंपनी ने विक्टोरिस में अंडरबॉडी CNG टैंक दिया है। कंपनी ने कार में सिंगल CNG सिलेंडर का ही इस्तेमा किया है, जिसे कार में नीचे की तरफ फिट किया गया है। यानी स्टेपनी की जगह पहले की ही तरह रहेगी। अब बड़ा फायदा ये है कि कार में सामान रखने के लिए पूरा बूट स्पेस मिलेगा। इस नए सेटअप के साथ विक्टोरस बाजार में टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा के डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी को टक्कर देगी। विक्टोरिस SUV को कंपनी ने कुल 6 ट्रिम LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O) में पेश किया है। खास बात ये है कि इसके पावरट्रेन को ग्रैंड विटारा से लिया गया है। इसमें...