नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- मारुति सुजुकी की नई कॉम्पैक्ट SUV मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris) सितंबर 2025 में लॉन्च हुई थी, जो एक बार फिर खबरों में है। बाजार में ऐसी अफवाहें थीं कि कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमतों (Introductory Prices) को खत्म करते हुए कीमतें बढ़ा दी हैं, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है। कई ऑनलाइन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विक्टोरिस (Victoris) के ZXi और उससे ऊपर के वैरिएंट्स लगभग 15,000 रुपये महंगे हो गए हैं। लेकिन, आपको बता दें कि यह खबर गलत है। यह भी पढ़ें- भूल जाओ पेट्रोल और CNG, अब बायो गैस से भी दौड़ेगी मारुति विक्टोरिसयह गड़बड़ी कहां हुई? असल में मारुति की आधिकारिक वेबसाइट पर अब डुअल-टोन (Dual-tone) कलर वाले वैरिएंट की कीमतें डिफॉल्ट रूप से दिखाई जा रही हैं। चूंकि डुअल-टोन शेड्स सिंगल-टोन (Monotone) की तुलना में लगभग 15...