नई दिल्ली, अगस्त 23 -- देश के अंदर कारों को मॉडिफाई करने का दौर काफी पुराना रहा है। कई लोग कार का बेस वैरिएंट खरीदकर इसकी इंटीरियर को मॉडिफाई कराकर टॉप म़डल से भी बेहतर बना लेते हैं। साथ ही, कई लोग कार में बड़े अलॉय व्हील भी लगाते हैं। ऐसे में अब एक मारुति सुजुकी डिजायर का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसके ओनर्स ने गजब का मॉडिफाई किया है। न्यू जनरेशन डिजायर देश की नंबर-1 कार भी बन चुकी है। ये देखते ही देखते धीरे-धीरे पूरे देश में पॉपुलर हो चुकी है। ऐसे में कुछ लोगों ने इस सेडान को मॉडिफाई करना शुरू कर दिया है। हाल ही में एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है जिसमें हम देश की पहली 2025 मारुति सुजुकी डिजायर को विशाल 20-इंच के एलॉय व्हील्स और लो-प्रोफाइल टायर्स के साथ देख सकते हैं। इस कार के ओनर्स ने इन व्हील्स और टायर्स की कीमत का भी खुलासा किया...