नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- भारत के पैसेंजर व्हीकल मार्केट को अक्टूबर 2025 में एक बार फिर फेस्टिव सीजन से बूम मिला। बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि इस बार ग्राहकों ने जमकर नई कारें खरीदीं। टॉप-10 कारों की कुल बिक्री 1.84 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जो पिछले साल के मुकाबले 15.9% ज्यादा है। जहां टाटा नेक्सन (Tata Nexon) ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी 6 कारों के साथ चार्ट पर दबदबा बनाए रखा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब मचेगी बलेनो खरीदने की लूट, Rs.5.99 लाख इस कार पर आई हजारों की छूटटाटा नेक्सन (Tata Nexon) नंबर-1 टाटा मोटर्स की नेक्सन (Nexon) (ICE + EV) ने एक बार फिर बाजार में अपना दबदबा साबित किया है। इसकी बिक्री 22,083 यूनिट्स तक रही। इसकी सेल्स में वृद्धि: 49.6% (पिछले साल 14,759 य...