नोएडा, सितम्बर 3 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 के जे ब्लॉक स्थित मारुति सुजुकी के सर्विस सेंटर में मंगलवार रात आग लगने से आठ कारें जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं। दमकल कर्मियों ने आठ गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार रात एक बजकर 45 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आठ गाड़ियों को दमकलकर्मियों के साथ रवाना किया गया। मौके पर जाकर देखा तो आग भूतल से शुरू होकर प्रथम तल और द्वितीय तल तक पहुंच चुकी थी। आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। दमकलकर्मियों ने सबसे पहले यह पता लगाया कि सर्विस सेंटर में कोई कर्मचारी फंसा है या नहीं, ताकि सबसे पहले उसे बचाया जा सके। वहां तैनात गार्ड ने बताया कि कोई भी कर्मचारी अंदर फंसा नहीं है। इसके बाद दमकलकर्मियों ने आग बु...