नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीजन को यादगार बना दिया है। दरअसल, कंपनी ने सरकार द्वारा नए GST स्लैब के लागू होने बाद अपनी SUVs में बड़ी कटौती की है। इस कटौती के साथ इनकी कीमतें 1.12 लाख रुपए तक कम हो गई हैं। बता दें कि कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 5 मॉडल शामिल हैं। इसमें फ्रोंक्स, ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और जिम्नी के साथ ऑल न्यू विक्टोरिस शामिल है। कंपनी ने सबसे ज्यादा कटौती ब्रेजा और फ्रोंक्स की कीमतों में की है। इनकी कीमतों में क्रमशः 1,12,700 रुपए और 1,12,600 रुपए तक की कटौती की गई है। चलिए कंपनी की सभी SUVs की नई प्राइस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं। मारुति SUVs की कीमतों में होने वाली कटौती की बात करें तो फ्रोंक्स की कीमत में 1,12,600 रुपए तक की कटौती की गई है। वहीं, इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 6,84,...