एटा, जनवरी 22 -- अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गुरुवार को भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा बैंड, बाजे डोले-झांकियों के साथ बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान डीजे की धुन पर श्रीराम के भजन और कीर्तन बजाए गए। भजनों की मधुर धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। अरुण भारद्वाज के नेतृत्व में निकली गई शोभायात्रा से समाज में धार्मिक आयोजन को संदेश देने का कार्य किया गया, जिसमें महिला पुरुषों बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्रद्धालुओं ने अनुशासन के साथ शोभायात्रा में भाग लेकर धार्मिक एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया। श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने आरती उतार कर किया। सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी केके लोधी के नेतृत्व में सर्किल का पुलिस फोर्स के साथ खुफिय...