चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- चक्रधरपुर। मारवाड़ी युवा मंच चक्रधरपुर द्वारा मकर संक्रांति के मौके पर बुधवार को मारवाड़ी स्कूल मैदान में भव्य पतंग उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंग-बिरंगी पतंगों की उड़ान ने पूरे मैदान को उत्सवमय माहौल से भर दिया। बच्चों में जहां खासा उत्साह देखने को मिला, वहीं महिलाओं और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। वहीं बड़ों ने भी पतंग उड़ाते हुए अपने बचपन की यादें ताजा कीं और भरपूर आनंद लिया। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना और पारंपरिक पर्वों को सामूहिक रूप से मनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...