रांची, जनवरी 16 -- रांची। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रांची के मारवाड़ी भवन में शनिवार को होगी। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में यह बैठक रांची हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन के बहुउद्देशीय सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से प्रारंभ होगी। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री विनोद कुमार जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि यह बैठक कई दृष्टियों से ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि लगभग 40 वर्षों के उपरांत झारखंड के रांची शहर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की मेजबानी का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस महत्वपूर्ण बैठक में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका, राष्ट्रीय महामंत्री केदारनाथ गुप्ता सहित देश के विभिन्न राज्य...