गोरखपुर, जून 8 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता मारवाड़ी युवा मंच एवं गुरु श्री गोरक्षनाथ ब्लड सेन्टर के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस रक्तदान शिविर में मयंक अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, रोहित, नीलेश, पीयूष आशीष, आलोक समेत 42 लोगों ने रक्तदान किया। मंच के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच समाज हित कार्य में अग्रसर रही है। मुख्य अतिथि के तौर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि दुर्गेश बजाज ने भी रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। ब्लड सेन्टर प्रभारी डॉ अवधेश अग्रवाल ने सभी मंच के रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया। शिविर को सफल बनाने में ब्लड सेन्टर प्रभारी, टेक्नीशियन एवं कर्मचारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...