चाईबासा, अगस्त 24 -- चाईबासा। मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा शाखा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शहीद पार्क गेट के समीप किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन द्वारा सदर अस्पताल के कर्मचारी नियुक्त किए गए थे। इस जांच शिविर में 28 लाभार्थियों का शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइट, वजन एवं पल्स चेक किया गया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा कि यहां शिविर प्रत्येक माह के तीसरे या चौथे रविवार को निरंतर रूप से लगाया जा रहा। मौके पर प्रांतीय संयोजक मुकेश मित्तल, कार्यक्रम संयोजक मोहित अग्रवाल, महेश अग्रवाल, प्रियम चिरणिया एवं अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...