कोडरमा, सितम्बर 13 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया शाखा ने शुक्रवार को शहर की सड़कों पर आवागमन कर रही गाय माताओं को रेडियम बेल्ट पहनाने का कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम करना व रात के समय गायों को वाहनों की रोशनी में आसानी से दिखाई देना सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार व कर्मचारियों ने भी योगदान दिया। कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव अंकित केडिया, कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष शुभम चौधरी, सदस्य आशीष केडिया सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...