घाटशिला, जून 15 -- मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को चक्रधरपुर के सीकेपी दरबार में स्वर्गीय सांवरमल केजरीवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे न केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह दान करने वाले व्यक्ति के लिए भी स्वास्थ्यवर्धक होता है। महिलाओं को भी आगे बढ़कर इस पुनीत कार्य में भाग लेना चाहिए।" शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को आयोजन समिति की ओर से प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच की ओर से रक्तदाताओं की सुविधा और स्वास्थ...