मुजफ्फरपुर, जुलाई 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर शाखा का 35वां निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन शनिवार की शाम बाल बाबू की पोखरी, मलंग चौक, रामदयालुनगर में हुआ। मुख्य अतिथि नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्याम सुंदर भीमसरिया, श्याम सुंदर भरतिया, कैलाश नाथ भरतिया एवं पवन ढंढारिया की उपस्थिति रहे। शाखा अध्यक्ष विक्रांत विशाल ने बताया कि यह सेवा शिविर पिछले 34 वर्षों से लगातार श्रावण माह में पहलेजा घाट से जल लेकर लौट रहे कांवरियों की सेवा में समर्पित रहा है। शिविर में कांवरियों को निःशुल्क प्राथमिक उपचार, मसाज-पट्टी, चिकित्सा सहायता, शीतल जल, भोजन, स्नान-शौचालय, विश्राम स्थल सहित अनेक सेवाएं प्रदान की जा ...