गुमला, जनवरी 24 -- गुमला। सदर अस्पताल गुमला के ब्लड बैंक परिसर में मारवाड़ी युवा मंच गुमला ने अपने 42वें स्थापना दिवस और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्व.अभिषेक अग्रवाल की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर कुल 11 यूनिट रक्तदान संग्रहित किया गया।शिविर में मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा के अध्यक्ष अंचल अग्रवाल और सचिव ज्योति फोगला की मौजूदगी में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानव सेवा का परिचय दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना बताया गया। मौके पर एसडीओ राजीव नीरज, डॉ. सुनील राम, लैब तकनीशियन राकेश कुमार, पूनम अग्रवाल, अनुष्का अग्रवाल, बिना अग्रवाल, प्रिया सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...