देवघर, दिसम्बर 25 -- मधुपुर प्रतिनिधि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मधुपुर द्वारा बुधवार को ठंड को ध्यान में रखते हुए कंबल वितरण किया गया। उसी क्रम में समिति सदस्यों ने मधुपुर शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों श्याम मंदिर, हनुमान मंदिर, राम मंदिर, शनि मंदिर, वाहे गुरु शिव मंदिर और अग्रसेन भवनमें कार्यरत पुजारियों और कर्मचारियों के बीच 21 कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रीना खेरिया ने कहा कि "सेवा केवल दान नहीं, बल्कि जरूरत के समय संवेदना के साथ साथ खड़ा होना है। सचिव शालिनी गुटगुटिया ने बताया कि समिति आगे भी समाज के जरूरतमंद वर्गों के लिए ऐसे सेवा कार्यक्रम निरंतर चलाती रहेगी। मौके पर पूर्व अध्यक्ष मीता गुटगुटिया, रीना शर्मा मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...