घाटशिला, दिसम्बर 22 -- घाटशिला। मारवाड़ी महिला समिति घाटशिला द्वारा रविवार को मुख्य बाजार स्थित पंचायती धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शिविर में कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया। अध्यक्ष सींपल अग्रवाल ने कहा कि आज हम यहां एक ऐसे मिशन पर हैं जो सीधे तौर पर किसी की ज़िंदगी बचाने का मौका देता है। आपका एक यूनिट रक्त किसी की जान बचाने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि आज हमारी समिति ने 28 वर्ष सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है और साथ ही 15वां रक्तदान शिविर आयोजित कर रहे हैं। शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं मारवाड़ी महिला समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...