कोडरमा, जनवरी 21 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 18 जनवरी से आयोजित मारवाड़ी बैडमिंटन प्रीमियर लीग का समापन 20 जनवरी को हुआ। तीन दिनों तक चले इस भव्य टूर्नामेंट में कुल 75 रोमांचक मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता 12 विभिन्न श्रेणियों में आयोजित की गई। 20 जनवरी को फाइनल मुकाबलों के साथ टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबलों के विजेता सिंगल्स वर्ग में पुरुष अंडर-15 में दर्श जगनानी, महिला अंडर-15 में तीर्था जैन, पुरुष 15-45 में यश जैन पंड्या, महिला 15-35 में चहेती जैन काशलीवाल, पुरुष 45 में सुनील जैन छाबड़ा, महिला 35 में रचना जैन विजेता रहीं। वहीं डबल्स वर्ग में पुरुष अंडर-15 में हर्ष बजाज व अभिषेक जैन, महिला अंडर-15 में तीर्था जैन व तविषी जैन, पुरुष 15-45 में आकाश गंगवाल व यश पंड्या, महिला 15-35 में आर्ची जैन व नि...