रामगढ़, जनवरी 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। मारवाड़ी प्रतिभा सम्मान मंच की चतुर्थ वार्षिक आम सभा श्री मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में बुधवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपाध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल के स्वागत भाषण से हुआ। सभा की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ ए के बेरलिया ने की। डॉ बेरलिया ने सत्र 2025 के दौरान मंच की ओर से किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मंच के माध्यम से कुल 35 विद्यार्थियों और युवाओं को सम्मानित किया गया। इन सम्मानित प्रतिभाओं में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ मेडिकल, बीडीएस, सीए, जेईई, नीट यूजी के सफल अभ्यर्थी, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतिय...