रांची, जून 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के एमबीए की छात्रा प्रियांशु प्रिया का चयन दो कंपनियों में हुआ है। वह प्लेनेट स्पार्क और एचडीएफसी इर्गो कंपनी के लिए चयनित हुई हैं। कंपनी की ओर से 6.66 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज का प्रस्ताव दिया गया है। मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से इस वर्ष 23 मई प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम सोमवार को जारी किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने प्रियांशु प्रिया को ऑफर लेटर दिया। प्राचार्य ने कहा कि छात्रा की यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे आयोजित होनेवाले प्लेसमेंट ड्राइव में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रियांशु प्रिया की इस उपलब्धि पर कॉलेज के एमबीए समन्वयक डॉ आरआर शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, पर...