बदायूं, दिसम्बर 18 -- मूसाझाग। क्षेत्र के घिलौर गांव के रहने वाले श्रीपाल पुत्र चतुरी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। 14/15 दिसंबर की रात करीब गांव के पंचराम पुत्र खुवी, फूल सिंह, सुरजीत पुत्र पंचराम और प्रेमकिशोर पुत्र श्रीपाल उनके घर पहुंचे और लाठी-डंडे से हमला किया। मारपीट और धमकी देने के बाद आरोपी वहां से चले गए। बचने के लिए श्रीपाल पड़ोसी गजेन्द्र सिंह की चौपाल पर भागा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...