अंबेडकर नगर, जून 6 -- अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के अक्तथरा नरायनपुर निवासी अंकित उपाध्याय पुत्र सभाजीत उपाध्याय ने पुलिस अधीक्षक को नामजद शिकायती पत्र देकर घर में घुसकर मारपीट एवं तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। कहा कि घटना बीते 26 मई की शाम की है जब गांव के दो लोग उसके घर पर आकर शराब पीने का अभिनव कर अश्लीलता करने लगे। विरोध करते पर पिता-पुत्र के अलावां अन्य तीन लोग बगैर सत्यता की जानकारी के लाठी-डंडों से लैस होकर हमला बोल दिया। जमकर मारपीट करने के साथ घरेलू सामानों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। स्थानीय थाने पर शिकायत के बाद विपक्षीगणों के प्रभाव में कार्रवाई नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...