बस्ती, जून 17 -- बस्ती। गौर पुलिस ने मारपीट की घटना में केस दर्ज किया है। सुमही निवासी अजीत यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गत 28 अप्रैल को विपक्षियों ने एक राय होकर अपशब्द कहते हुए मारपीट कर धमकाया। बल प्रयोग कर चाचा गंगाराम के गले से सोने की चेन व चाची के दोनों कान की झुमकी छीन ली। पुलिस ने आरोपी मिठाई लाल यादव, सुनील उर्फ बब्बू, तारा देवी, सुनीता, सरिता, अन्नू, सुशील, सीमा, सरोजा व अंकित निवासी पिपरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...