सासाराम, मई 27 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। धनाव इंग्लिश निवासी शुभम राज ने स्थानीय थाने में मारपीट व छिनतई मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया कि गत 26 मई की दोपहर 12 बजे अपने पिता के साथ कच्छवां बाजार से बाइक से आ रहे थे। बरडीहा मोड़ के समीप पहुंचते ही उसी गांव के रजनीश कुमार, अंकुश कुमार, पिंटू सिंह व मिंटू सिंह हॉकी और डंडा लेकर खड़े थे। बाइक रोक दिए। सभी मेरे पिता को मारने लगे। उनके गले से दो भर की सोने की चेन खींच लिये। उनके पैंट के पैकेट से 12 हजार रुपये निकाल लिए। पिस्टल से हवाई फायरिंग की। बताया कि चार-पांच दिन पहले पिंटू सिंह का ड्राइवर मेरे पिता की बाइक में ट्रक से रगड़ दिया था। जिसमें मेरे पिता और उसके ड्राइवर में तू-तू मैं-मैं हुई थी। इसी को लेकर घटना हुई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार न...