बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र अशोक ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि 13 जनवरी को वह घर पर मौजूद नहीं था। इसी दौरान पड़ोस के ही कुछ व्यक्तियों ने बिना किसी वजह घर में आए। मां-बहन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दिया। ब मेरे भाई सरदार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। बचाव में आए दूसरे भाई राजेश के साथ भी मारपीट की गई। उसे भी सिर में चोट आई। कहा कि अगर किसी से शिकायत की तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर पड़ोसी अनिल, राजकरण, गयादीन पुत्रगण सरफ़ीदीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...