बदायूं, दिसम्बर 23 -- दहगवां। जरीफनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ खेत में मारपीट व जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जरीफनगर की नगर पंचायत दहगवां के वार्ड संख्या सात निवासी उत्तम जाटव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 17 दिसंबर को अपने खेत पर गया था। जहां पहले से ही घात लगाए बैठे दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इसी दौरान उसकी पुत्रवधू व पत्नी रामबेटी बचाने आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जरीफनगर निवासी नत्थू व राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...