भभुआ, अगस्त 25 -- सभी घायलों को परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक ने किया इलाज (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में आपसी बिवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में मां-बेटी सहित छह लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के नरांव गांव की 33 वर्षीया पत्नी पूजा देवी व उनकी बेटी कामाख्या कुमारी, चांदोरुइयां निवासी हंसलाल बिन्द, भगवानपुर की मंजु देवी, कुदरा थाना क्षेत्र के ओयना की लालती देवी व चांद की डिम्पल कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारासदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकत्सक द्वारा इमरजेंसी में भर्ती कर उनका इलाज किया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। सदर अस्पताल में भर्ती नरांव की पूजा देवी ने आरोप लगाया कि उसका...