अररिया, जून 14 -- पलासी, (ए.सं.) प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में महिला सहित 14 व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में डेंगा गांव के बीबी सबाना खातुन, पिंकी, फरजाना, इस्लाम, मो. सोयेब, जीनत, तालबाड़ी गांव के मो. अलाउद्दीन, बीबी कौशरी, संजरी, शहनवाज, झिलमिलिया गांव के रामेश्वर यादव, कुम्हिया गांव के किश्वरी, मो. साबीत, थाकी गांव के स्वीटी, डेहटी गांव के कौशर खातुन शामिल हैं। सभी घायलों का ईलाज सीएचसी पलासी में कराया गया। इस बात की जानकारी डा. देवकी नंदन ने देते हुए बताया कि उक्त सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...