उन्नाव, जनवरी 20 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के मगरायर गांव में रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने महिला की पिटाई कर दी। महिला के शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मगरायर गांव निवासी संध्या देवी ने बताया कि शनिवार को सुनील उसकी पत्नी मीरा, बेटी खुशी व रोशनी ने रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद में उसकी पिटाई कर दी। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...