रायबरेली, जनवरी 19 -- महाराजगंज, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बारी गोहन्ना गांव में न्यायालय से स्थगन आदेश के बावजूद भी दबंगई से कब्जा करने के मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना में महिला को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने नामजद आरोपी गया प्रसाद के तीन पुत्रों समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के बारी गोहन्ना गांव की रहने वाली पूजा पत्नी जागेश्वर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 17 जनवरी सुबह सात बजे के करीब न्यायालय से स्थगन आदेश की भूमि से संबंधित है। आरोपी मामले से जुड़े रामसुमिरन, रामसरन, विंधा के साथ राम सिमरन की पत्नी मीरा ने लाठियां से उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने भुक्तभोगी महिला की तहरीर के आधार पर मामले से जुड़े गया प्रसाद के तीन बेटे समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज ...