बिजनौर, अगस्त 26 -- मारपीट के मामले में पुलिस ने भाजपा झालू मंडल उपाध्यक्ष समेत दो का शांतिभंग में चालान कर दिया। सोमवार शाम कस्बा झालू के मोहल्ला जोशियान निवासी भाजपा झालू मंडल उपाध्यक्ष निखिल शर्मा पुत्र विनोद शर्मा का अपने ही मोहल्ले में दूसरे पक्ष के हिमांशु जोशी पुत्र राहुल उर्फ बिट्टू जोशी के साथ विवाद हो गया था। जो मारपीट में बदल गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां पर दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति का शांतिभंग में चालान कर दिया। इससे कुछ दिन पूर्व में भी किसी बात को लेकर के आपस में झगड़ा हो गया था। राहुल उर्फ बिट्टू ने चौकी में तहरीर दी थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात चल रही थी। सोमवार शाम दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया, जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से भाजपा झालू मंड...