अयोध्या, अगस्त 27 -- बीकापुर, संवाददाता। पुरानी रजिश एवं नल कनेक्शन लगाने के विवाद को लेकर अधेड़ पर हमला करके गंभीर रूप से घायल कर देने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने, गाली गलौज करने, धमकी देने सहित अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डेहरियावा निवासी चन्द्र प्रकाश मिश्र का आरोप है कि पीड़ित के बड़े भाई ओम प्रकाश मिश्र 46 वर्ष रविवार को शाम करीब 4:30 बजे घर पर मौजूद थे। पड़ोसी मो वसीम के घर मे जो सड़क पर है मोड के पास जल कल योजना का नल लग रहा था। उनके भाई ने नल का कनेक्शन रोड से हटाकर लगाने को कहा। जिससे रास्ता वाधित न हो। इसी बात को लेकर आरोपी मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सहीम तथा मोहम्मद जैद ने मिलकर धारदार हथियार, ईट लाठी से जान से मारने की नियत से उनके भाई पर हमला ...