सीतापुर, नवम्बर 4 -- पिसावां, संवाददाता। पिसावां के दिलावलपुर में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। पड़ोसियों ने पिता को बचाने पहुंची किशोरी की भाले से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वहीं, मारपीट में किशोरी माता-पिता व चाचा समेत पांच लोग चोटिल हो गए। दोनों पक्षों में घूर के पास लकड़ी डालने को लेकर झगड़ा हुआ था। मृतका के पिता की तहरीर पर पिसावां पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिलावलपुर निवासी हरिहर के मुताबिक खेत के पास उनका घूर है। मंगलवार सुबह पड़ोस का ही तारावचंद्र उनके घूर पर लकड़ी डाल रहा था। उन्होंने घूर के पास लकड़ी डालने से मना किया तो वह गालियां देने लगा। विरोध जताने पर ताराचन्द्र की पत्नी हेमवती, विजय बहादुर, जोगेंद्र, वित्तन, सतेंद्र व रामद...