देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर। चितरा थाना क्षेत्र के पोद्दारबांध गांव में गुरुवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट में एक पक्ष के पति-पत्नी घायल हो गए। मामले की जानकारी परिवारवालों को होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में घायल गुड़िया देवी की मां बेबी देवी ने बताया कि दामाद आशीष यादव और बेटी गुड़िया खलिहान में धान पीट रहे थे, उसी क्रम में गांव के कुछ लोग पहुंचे व अचानक गाली-ग्लौज करने लगे। विरोध करने पर लोहे की रॉड से वार कर दोनों को घायल कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...