छपरा, दिसम्बर 25 -- तरैया। थाना क्षेत्र के गुनराजपुर एवं डुमरी गांव में अलग-अलग हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। डुमरी की घायल सोनी कुमारी को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं गुनराजपुर की बिंदु देवी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ई-केवाईसी नहीं होने पर राशन होगा बंद तरैया । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रखंड के सभी राशन कार्ड धारकों को समय पर ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित है। उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की सभी दुकानों पर ई-केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है। समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं करने वाले उपभोक्ताओं क...