लखीसराय, जून 15 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड कार्यालय के पीछे का मुहल्ला जकड़पुरा में जमीनी विवाद के चलते महेंद्र महतो के पुत्र अमित कुमार और सतेन्द्र कुमार को कुछ लोगों ने लोहे की रगड़ तथा ईंट के प्रहार से मारपीट कर घायल कर दिया। इनका उपचार सीएचसी में किया गया दस लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन पत्र दिया गया है।मकान निर्माण के क्रम में इन लोगों ने मारपीट की।वहीं पटेलपुर में भी दो पक्षों के बीच मारपीट में दो के घायल होने की सूचना है। पुलिस को सूचना दी गई है और जांच-पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...