अयोध्या, जनवरी 24 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव में आयोजित वैवाहिक समारोह के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने दोनों रिपोर्ट की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव निवासी इरफात अली पुत्र स्व.सलामत अली का सगे भाई रियासत अली और मो.दानिश तथा मो.फाजिल ने गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडे से हम बोल दिया। मारपीटकर घायल कर दिया और हल्ला-गोहार पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने मामले में मारपीट, गाली-गलौच व धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है। पहले पुलिस ने दानिश पुत्र स्व.नियामत उल्ला और उसके भाई रियासत की शिकायत पर सफात अली,इरफात गुल्लू,चाँद मोहम्मद,अशफाक अब्दुल और रजिया आदि के खिलाफ बलवा और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्...