मऊ, जून 8 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर ताल नरजा में डाक्टर के यहां इलाज कराने गए एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति ने गांव के ही तीन महिलाओं सहित छह लोगों के विरुद्ध कोपागंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। ग्राम फतेहपुर ताल नरजा निवासी त्रिलोकी साहनी पुत्र देवलास ने कहा है कि वह विगत पांच जून की देर शाम गांव के ही डाक्टर के यहां दांत की दवा लेने गया था। वहां पर गांव का वीरेंद्र साहनी अनावश्यक रूप से बहस करने लगा। मना किया तो वीरेंद्र व उसके परिवार के बाल गोविन्द, विनोद, कौसल्या देवी, रानी व रजनी ने गालियां देते लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...