बिजनौर, जनवरी 21 -- नगर के मोहल्ला कोटला में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित के द्वारा तीन नामजद सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। नगर के मोहल्ला कोटला निवासी फैसल पुत्र नसीम ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई में आरोप लगाते हुए बताया है कि जब वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी 7 से 8 लोग आए और लाठी डंडे व धारदार हथियारों से लैस होकर उस पर हमला कर दिया और उसके साथ आरोपियों ने बुरी तरह मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने उसकी दुकान में तोडफोड़ कर लगभग 5 हजार रुपए का नुकसान का भी पीड़ित ने आरोप लगाया। किसी ने मारपीट की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने पीड़ित क...