गोपालगंज, दिसम्बर 22 -- भोरे। स्थानीय थाने के बड़हरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। मामले को लेकर दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।प हली प्राथमिकी अमित सिंह ने दर्ज कराते हुए कहा है कि भतीजा प्रकाश सिंह सीमेंट लाने धरीक्षण मोड पर गया हुआ था।इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अंकित सिंह, राकेश सिंह और प्रियांशु सिंह ने दाब से मारकर जख्मी कर दिया। बचाने गया तो मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। दूसरी प्राथमिकी चंद्रावती कुंवर ने दर्ज कराते हुए कहा है कि मैं अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी। इसी बीच राजा राम भगत, अमरनाथ भगत, प्रकाश भगत और अमित भगत आए और लोहे के रोड से मारकर जख्मी करते हुए गले से सोने की चेन भी छीन ली। ---- मारपीटकर 50 हजार रुपए छीने, प्राथमिकी भोरे। स्थानीय थाने के सिसई गांव में ...