उन्नाव, नवम्बर 15 -- सोहरामऊ। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपाई गांव में 02 नवंबर को हुई दो सगे भाईयों में मारपीट की घटना में जख्मी भाई की शनिवार अलसुबह इलाज दौरान मौत हो गई। बेटे ने पुलिस में तहरीर देकर चाचा पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपाई गांव के रहने वाले वासुदेव गौतम के बड़े बेटे सरजू प्रसाद तथा रामू के बीच भूमि को लेकर अक्सर विवाद हुआ करता था। 02 नवंबर को खेत में तार बांधने को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ा कि नशे में पहुंच रामू ने घर में घुसकर लाठी से हमला कर दिया। यह देख बचाव में पहुंचे सरजू के बेटे योगेश्वर को घायल कर दिया। सरजू की हालत नाजुक होने पर परिजन उसका लखनऊ अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। शनिवार अलसुबह इलाज दौ...