मधुबनी, सितम्बर 6 -- फुलपरास, एक संवाददाता। नगर पंचायत के सिसबा बरही वार्ड नं-08 निवासी विंदेश्वर यादव की पत्नी सुन्दर देवी ने स्थानीय थाना मे आवेदन देकर बताई है कि उनके परिवार पर पुरानी भूमि विवाद को लेकर सोची-समझी साजिश के तहत जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दी है।आवेदन में बताई है कि गुरुवार को सुबह लगभग 9 बजे उनके आंगन में एक दर्जन से अधिक लोग धारदार हथियार दबिया,टेंगारी,फरसा, लोहे की रॉड और खंती से लैस होकर घुस आए। इनमें प्रमुख रूप से रामदेव यादव सहित 16 नामजद एवं 10 से 15 अन्य पर आरोप लगाते हुए बताई है कि उनके पति बिन्देश्वर यादव पर जानलेवा हमला किया गया। वे अपने आवेदन में बताई है कि बिनोद यादव ने धारदार हथियार से वार कर उनके पति के सिर पर वार कर घायल कर दिया।मनोज यादव ने लोहे की रॉड से उनके दोनों हाथों पर वार कर ...