छपरा, अगस्त 27 -- तरैया। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अलग-अलग घटनाओं में हुई मारपीट में छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में फेनहारा के बिराज कुमार एवं मरहौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर के रिंकू देवी का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायल बगही के सुदामा राय, खराटी के चंद्रावती देवी ,पोखरेरा बगही के घनश्याम मिश्रा,एवं भावलपुर के सुमित कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। भटौरा व गवन्द्री में रात्रि में बिजली गुल से उपभोक्ता परेशान तरैया। प्रखंड के गवांद्री एवं भटौरा गांव में मंगलवार की रात्रि में बिजली नहीं रहने से उपभोक्ता काफी परेशान रहे। उपभोक्ता केशव सिंह,अभय सिंह,राजकुमार सिंह ने बताया कि तरैया विद्युत उपकेंद्र में फोन करने बाद भी कोई कर्मी ...