रामपुर, जुलाई 8 -- रंजिश को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने चार सगे भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज की है। नगर के मोहल्ला खाता कला निवासी इरशाद खां ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव निवासी चार सगे भाई गुलफाम, इमरान, उस्मान और छोटू ने उसके साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। बीते रविवार को इसी को लेकर चारों ने उनके साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध पर उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट होता देख उसे बचाने आए पुत्र को भी गाली गलौच करते हुए मारा पीटा। जिसमें उसके पुत्र का सर फट गया और वह घायल हो गया है। घायल करने बाद चारों उन्हें जान से मारने की धमकी देकर वहा से चले गए। पुलिस ने चारों सगे भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...