गढ़वा, अक्टूबर 11 -- गढ़वा। भवनाथपुर थानांतर्गत सिंदुरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों में कामेश्वर सिंह, उनकी पत्नी सुलखना देवी, महावीर साव की पत्नी सुजानती देवी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि जमीन के पुराने विवाद को लेकर बालधनी साव, सालधनी साव, अजय साव, अरविन्द साव सहित अन्य लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...