बगहा, जून 12 -- रामनगर। थाना क्षेत्र के इनारबरवा बौउहरि गाँव में मारपीट की एक घटना में चार महिलायें ज़ख़्मी हो गई । घायलो को इलाज के लिये पी एच सी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक राजेश कुमार ने बताया की बेतिया पुलिस ज़िला के पूजहाँ श्रीनगर थाना क्षेत्र के बग़ही बागमभर पुर गाँव के अंजुम आरा ख़ातून , सलमा ख़ातून व इनारबरवा बौउहरि गाव के शालेय ख़ातून, नुरैसा ख़ातून के सिर व हाथ में ज़ख़्म है । जिनका इलाज किया जा रहा है । घटना के सम्बंध में बताया जाता है की बगही निवासी मंज़ूर आलम अपनी पतोहूँ को घर ले जाने के लिये परिजनों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से इनार बरवा गांव पहुंचे।वहां विदाई को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट की गई । गांव वालों ने गाड़ी का शीशा फोड़ डाला व क्षतिग्रस्त कर दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...